दिल्ली टेस्ट से बाहर हो सकते हैं वॉर्नर: पहले टेस्ट में स्पिनर्स के सामने हुए परेशान; तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नागपुर टेस्ट में 132 रनों और पारी की मिली हार से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है। नागपुर टेस्ट में दोनों पारी में फ्लॉप रहे ओपनर डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वार्नर नागपुर टेस्ट में स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए। उन्हें नागपुर टेस्ट में पहली पारी में शमी ने एक रन पर और दूसरी पारी में अश्विन ने दस रन पर पवेलियन की राह दिखाई।
दूसरी पारी में उनको को एक जीवनदान भी मिला था। कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था। उसके बाद वार्नर उसका फायदा नहीं उठा पाए और सस्ते में अश्चिन को अपना विकेट दे दिए। वह भारतीय स्पिनरों के सामने पहली गेंद से ही संघर्ष करते नजर आए। दिल्ली में भी नागपुर की तरह स्पिनर्स की मार्फत पिच होने की संभावना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वार्नर की जगह टीम में शामिल दूसरे ओपनर ट्रेविस हेड को शामिल करने का विचार कर रहा है।
हेड इस समय टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने साल 2022 में 10 मैच खेले थे और 50.38 की औसत से 655 रन बनाए थे। इस साल उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला है और 70 रन बनाए हैं। टेस्ट रैकिंग में वह चौथे स्थान पर हैं। हेड टेस्ट में तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और वह स्पिन भी अच्छी खेल लेते हैं।
वार्नर ने नागपुर टेस्ट में पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए।
मिचेल स्टार्क भी दिल्ली में पहुंचे
भारतीय दौरे के लिए शामिल मिचेल स्टार्क दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह चोट की वजह से टीम के साथ भारत नहीं आए थे। वह पहले टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं थे। अब दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘स्टार्क दिल्ली कल तक आ जाएंगे। जोश हेजलवुड दिल्ली टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। कैमरून ग्रीन पहले से बहुत बेहतर हैं। मुझे उम्मीद है कि वह दूसरा मुकाबला खेलेंगे। वह गेंदबाजी भी कर रहे हैं। आने वाले कुछ दिन हम उनके खेल को अच्छी तरह से देखेंगे।’
दिल्ली में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में नागपुर की तरह ही पिच होने की संभावना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। नागपुर टेस्ट में गिरे 30 विकेट में से 24 विकेट तो दोनों टीमों के स्पिनर्स ने लिए। नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो स्पिनर नाथन लायन और टॉड मर्फी के साथ उतरी थी। उन्हें तीसरे स्पिनर्स की कमी महसूस हो रही थी। वहीं भारतीय टीम तीन स्पिनर्स रविंद्र चंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतरी थी। तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को विकेट गंवाने के लिए विवश कर दिया। ऐसे में दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
टीम में शामिल यह 26 वर्षीय लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुह्नमैन को टीम के साथ जोड़ा गया है। ऐसे में दिल्ली टेस्ट में उन्हें मौका मिल सकता है। कुह्नमैन का हाल में खत्म हुए बिग बैश लीग सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
कुह्नमैन ने 18 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इससे पहले जब पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था वहां कुह्नमैन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके कुह्नमैन ने 34 की औसत से 32 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उन्हें कंगारू टीम तभी शामिल कर सकती है जब कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।
For more latest Sports News Click Here