IPL के आधार पर टीम इंडिया में हो रहे सेलेक्शन: दावेदार कई, लेकिन 4 साल में एक भी टॉप रणजी खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू नहीं
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- खिलाड़ी एक सीजन में 1000+ रन और 50 से ज्यादा विकेट लेकर भी जगह नहीं बना पा रहे
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सत्र समाप्त हो चुका है। सौराष्ट्र दूसरी बार चैम्पियन बनी। 10 खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाते हुए सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाए। टॉप-10 में रहे सभी गेंदबाजों ने सत्र में 35 से ज्यादा विकेट चटकाए। हालांकि, इससे आगे इन खिलाड़ियों का क्या होगा, ये तय नहीं है। पिछले कुछ सालों तक “रोड टू टीम इंडिया’ मानी जाने वाली रणजी अब ऐसी नहीं रही है।
2018-19 के सीजन से हालात काफी खराब रहे हैं, जहां रणजी में टॉप-10 गेंदबाजों या बल्लेबाजों में रहा एक भी खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का सफर तय नहीं कर पाया है। लंबे संघर्ष के बाद सैकड़ों रन बनाकर भी किसी खिलाड़ी की टीम में जगह बनेगी, यह तय नहीं है। तो टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह का रास्ता कहां से होकर जाता है, ये किसी को नहीं पता।
साल 2018 से लेकर अब तक 16 खिलाड़ियों ने टेस्ट में डेब्यू किया है। इनमें 6 बल्लेबाज, 6 गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम में जगह बनाई। इनमें से बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी (दोनों 2017-18 सीजन के टॉप-10 स्कोरर, 2018 में डेब्यू) ही ऐसे खिलाड़ी रहे, जो पिछले 5 सालों में रणजी में प्रदर्शन के दम पर टीम तक पहुंचे।
रणजी के टॉप स्कोरर, जिन्हें नहीं मिल पा रहा मौका
सत्र | टॉप स्कोरर-1 | टॉप-स्कोरर-2 |
2022-23 | मयंक अग्रवाल | अर्पित वसावडा |
2021-22 | सरफराज खान | रजत पाटीदार |
2019-20 | आर आर दलाल | तरुवर कोहली |
2018-19 | मिलिंद कुमार | मयंक अग्रवाल |
2017-18 | मयंक अग्रवाल | फैज याकूब फजल |
सरफराज जैसे बैटर बाहर, लीग बॉलर्स लंबे नहीं चले
एक से ज्यादा बार टॉप-10 स्कोरर्स में शामिल रहे सरफराज खान (मुंबई), आर समर्थ (कर्नाटक), शेल्डन जैक्सन (सौराष्ट्र), अभिमन्यु ईश्वरन (बंगाल) जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका नहीं मिला। ये सिर्फ कुछ चुनिंदा नाम हैं, जो अक्सर डोमेस्टिक सर्किट में सुनाई दे जाते हैं। मिलिंद कुमार (सिक्किम) या फिर आर दलाल (अरुणाचल) जैसे खिलाड़ी भी हैं, जो एक सीजन में 1300 से ज्यादा रन बनाकर टॉप-स्कोरर रह चुके, पर उनकी भारतीय टीम तक पहुंच नहीं बन पाई है।
पिछले 5 सालों में जिन गेंदबाजों ने भारतीय टेस्ट टीम की कैप हासिल की है, उनमें से नवदीप सैनी और शाहबाज नदीम को छोड़कर कोई भी पिछले रणजी मुकाबलों के टॉप-परफॉर्मर्स में शामिल नहीं रहा है। इस दौरान सैनी, शाहबाज समेत नटराजन, सिराज, शार्दुल, बुमराह ने आईपीएल फॉर्म के आधार पर डेब्यू किया है, जिनमें से सिराज और बुमराह ही नियमित रूप से टीम में दिखाई देते हैं। शार्दुल आखिरी टेस्ट 2022 में खेले, जबकि नटराजन जनवरी 2021 में। वहीं, लगातार शानदार खेल दिखाने वाले जलज (केरल), सौरभ कुमार (यूपी), मुकेश कुमार (बंगाल), धर्मेन्द्र जडेजा (सौराष्ट्र), आदित्य सरवटे (विदर्भ) आदि को मौके का इंतजार है।
हाल ही में हुए सीजन में 907 रनों के साथ सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर रहे अर्पित 2019-20 सीजन में रन बनाने के मामले में 11वें नंबर पर थे। हालांकि, चयनकर्ताओं की अनदेखी के चलते अब वे 34 साल से ज्यादा के हो चुके हैं और टीम में उनका जगह बनाना काफी मुश्किल है। ऐसे ही कई और खिलाड़ी हैं।
For more latest Sports News Click Here