FIFA वर्ल्ड कप: कतर के अल-बेत स्टेडियम में हुई ओपनिंग सेरेमनी, BTS बैंड की धुन पर थिरके फैंस
स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रविवार रात कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हुआ। कतर के अल – बेत स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी हुई। ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले कतर के रेगिस्तान को दिखाया गया। इसके बाद हॉलीवुड एक्टर मोर्गन फ्रीमैन ने वीडियो के जरिए कतर की फुटबाॅल से जुड़ी स्टोरी सुनाई। सेरेमनी में BTS के लीड सिंगर जंगकुक ने परफाॅर्म किया। इसी के साथ 900 से ज्यादा कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी। आखिर में झंडे लहराकर, अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने कलाकारों ने डांस किया। आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई।
फोटोज के जरिए देखिए वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी……..
आतिशबाजी के साथ ओपनिंग सेरेमनी खत्म हुई।
बीटीएस के सिंगर जंगकुक ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग ड्रीमर्स गाया।
कई डांसर्स और सिंगर्स स्टेज पर आए और एक साथ परफॉर्म किया।
वर्ल्ड कप के ऑफिशियल मैस्कॉट ‘ला’ईब’को सेरेमनी में प्रेजेंट किया गया।
फीफा वर्ल्ड कप के अब तक मैस्कॉट्स एक साथ नजर आए।
एलईडी लाइट शो में अरबी पोशाक पहने डांसर्स ने भी परफॉर्म किया।
उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन ने कतर की स्टोरी सुनाई।
फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी मार्सेल डेसाइली ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी प्रेजेंट की।
ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम पहुंचे।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले कतर की पुलिस घोड़े पर अल बेत स्टेडियम पहुंची।
FIFA वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें
फिसड्डी फुटबॉल टीम भी IPL चैंपियन से अमीर:हर टीम को मिलेंगे 72 करोड़, फीफा विनर को 359 करोड़
रविवार से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है। पूरी खबर पढ़े
फीफा वर्ल्ड कप के 6 बड़े दावेदार:ब्राजील-अर्जेंटीना टॉप पर, मेसी-नेमार पर रहेंगी सबकी नजरें
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है। दुनियाभर की 32 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। स्पोर्ट्स वेबसाइट ओप्टा एनालिस्ट ने इस मेगा टूर्नामेंट के लिए एक सर्वे किया है। इसमें वेबसाइट ने सुपर कम्प्यूटर की मदद से फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों का एनालिसिस किया है। इस पर मिले डेटा के अनुसार 6 टीमों को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा है। पूरी खबर पढ़े
For more latest Sports News Click Here