शमी की पत्नी हसीन जहां सुप्रीम कोर्ट जाएंगी: हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट के शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने के आदेश को रखा बरकरार
21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर दहेज सहित कई आरोप लगाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्म शमी की पत्नी हसीन जहां कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगी। हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए मोहम्म शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने मना कर दिया।
दरअसल मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाई कोर्ट में सेशन कोर्ट के मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने और सभी आपराधिक मामला खत्म करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ हसीन जहां ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने इस साल 28 मार्च को अपील की सुनवाई करते हुए सेशन कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा था।
इससे पहले सेशन कोर्ट ने 9 सितंबर 2019 को मोहम्मद शमी के अपील पर सुनावाई करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीपुर के आदेश को खारिज कर दिया था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीपुर ने 29 अगस्त 2019 को मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के पक्ष में फैसला देते हुए मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और साथ ही आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।
![2014 में मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से शादी की थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/03/1-34_1683090674.jpg)
2014 में मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से शादी की थी।
मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाए थे कई आरोप
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद कई सालों से चल रहा है। उनकी पत्नी ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर दहेज मांगने सहित कई आरोप लगाए थे। उनकी पत्नी ने शमी पर फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। वहीं उन पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए थे। वह शमी की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट में गईं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मैच के दौरान होटल कमरे में शमी कॉर्ल गर्ल लेकर जाते थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने शमी की पत्नी के लगाए आरोपों को गलत बताया था।
For more latest Sports News Click Here