बुमराह ने NCA में शुरू किया रिहैब: श्रेयस अय्यर की अगले हफ्ते लोअर बैक की सर्जरी होगी
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर मेडिकल अपडेट जारी किया है। BCCI ने कहा, बुमराह ने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की भी अगले हफ्ते लोअर बैक की सर्जरी होगी।
बुमराह को अब दर्द नहीं
BCCI ने कहा, बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड में लोअर बैक की सर्जरी कराई थी, जो सफल रही थी। उसके बाद से उन्हें दर्द नहीं है। स्पेशलिस्ट ने बुमराह को सर्जरी के 6 हफ्ते बाद रिहैब शुरू करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने NCA में शुक्रवार से अपना रिहैब शुरू कर दिया है।
बुमराह पिछले साल सितंबर से क्रिकेट मैदान से दूर
बता दें कि बुमराह पिछले साल सितंबर से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद इंजरी के कारण वे टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल हार कर बाहर हो गई थी। बुमराह इंजरी के कारण ही टी-20 एशिया कप का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी।
ग्राफिक्स में देखिए जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल परफॉर्मेंस…
दो हफ्ते सर्जन की निगरानी में रहेंगे श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मौजूदा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए और वह अगले हफ्ते सर्जरी करायेंगे। BCCI ने कहा, वह दो हफ्तों के लिए सर्जन की देखभाल में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए NCA लौटेंगे।
अय्यर अहमदाबाद टेस्ट में बैटिंग करने नहीं उतरे
इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अय्यर पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे। अय्यर लोअर बैक इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं करने उतरे थे, तभी से वह मैदान से दूर हैं।
For more latest Sports News Click Here