टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से: क्वालिफाइंग राउंड में आज दो मुकाबले, 2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका भी उतरेगी
गीलोंग3 मिनट पहले
आज से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू होने जा रहा है। पहले दिन क्वालिफाइंड राउंड के तहत दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला 2014 की चैंपियन टीम श्रीलंका और नामीबिया के बीच सुबह 9:30 बजे होगा। वहीं दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच दोपहर 1:30 बजे से होगा। दोनों मुकाबले गीलोंग के सीमंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
एशिया कप के चैंपियन उतरेंगे मैदान में
2014 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन और हाल ही में एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका की टीम आज से अपने अभियान का आगाज करेगी। ICC टी-20 रैंकिंग में निचले पायदान पर होने के कारण श्रीलंका सीधे तौर पर टूर्नामेंट के ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था। इसलिए इस बार उसे क्वालिफाइंग राउंड में खेलना पड़ रहा है।
हालिया फॉर्म के लिहाज से श्रीलंका की टीम इस मैच में जीत की दावेदार है। नामीबिया की टीम मई में आखिरी टी-20 सीरीज खेल पाई थी। तब उसने जिम्बाब्वे को 3-2 से हराया था। नामीबिया ने वार्मअप मैच में आयरलैंड को 11 रन से हराया है।
श्रीलंका और नामीबिया की पॉसिबल प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदू हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस (कप्तान), डेविड विसे, जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, पिक्की या फ्रांस, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/16/2_1665878348.jpg)
वार्मअप मैच की निराशा के बाद जीत तलाशेंगे UAE और नीदरलैंड
वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड का दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच होगा। वार्मअप मैच में नीदरलैंड को स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं UAE को वेस्टइंडीज ने 17 रन से हराया था। वार्मअप मैच में नीदरलैंड के टॉप आर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मिडिल आर्डर मैच को जिताने में असफल रहा। वहीं UAE के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्हें 152 रन पर ही रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराशा हाथ दिलाई।
UAE और नीदरलैंड की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
UAE: सीपी रिजवान (कप्तान), चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जावर फरीद, वी अरविंद, अयान अफजल खान, के मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी
नीदरलैंड: टॉम कूपर, बास डी लीडे, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, रूलोफ वैन डेर मेरवे, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
पिच पर रहेगा बाउंस
सिमंड्स स्टेडियम ने अब तक केवल एक ही T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। इस मैदान पर आमतौर पर डोमेस्टिक मैच होते है। पिच पर अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है।
For more latest Sports News Click Here