मोहाली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। शनिवार को पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। वहीं, आज सीजन का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे शिखर धवन की पंजाब किंग्स (PBKS) और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पहला मैच होगा।
जबकि, शाम को केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर होगी। इस स्टोरी में हम पंजाब और कोलकाता के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
KKR 2 बार की चैंपियन
नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने टूर्नामेंट में 2 खिताब जीते हैं। 15 में से 7 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और तीन बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन टीम 14 में से 6 ही मैच जीत सकी। इस कारण उन्हें 7वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा।
पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन में से हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और उमेश यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
पंजाब ने एक ही बार फाइनल खेला
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम टूर्नामेंट में एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। 15 में से 2 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और एक ही बार फाइनल खेला। 2014 के फाइनल में टीम को KKR ने ही हराया था। पिछले सीजन टीम 14 में से टीम 7 मैच जीतकर छठे नंबर पर रही थी।
टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, सैम करन और नाथन एलिस में से हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, सैम करन और राहुल चाहर जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
दोनों के बीच होती है कड़ी टक्कर
पंजाब और कोलकाता पहले सीजन से ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते आ रही हैं। साल 2014 के सीजन में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें केकेआर ने बाजी मारते हुए दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए है। जिनमें से 20 बार नाइट राइडर्स तो 10 बार किंग्स ने बाजी मारी है।
पिच रिपोर्ट
मोहाली 2019 के बाद पहली बार किसी IPL मैच की मेजबानी करेगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
वेदर कंडीशन
पंजाब में शनिवार को बारिश होने की आशंका है। हालांकि, मैच पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अब दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 देख लेते हैं
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा/मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, शिवम सिंह, मोहित राठी।
For more latest Sports News Click Here