मुंबईएक घंटा पहले
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में आज टूर्नामेंट का दूसरा डबल हेडर होगा। अजेय मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच शनिवार का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे यह मैच शुरू होगा। MI टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है, टीम ने 5 में से पांचों मुकाबले जीते। वहीं वॉरियर्ज ने 5 मैच खेले, 2 में जीत और 3 में हार मिली।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, टॉप प्लेयर्स और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
प्लेऑफ के लिए यूपी को जीत जरूरी
यूपी वॉरियर्ज ने टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले, बेंगलुरु और गुजरात के खिलाफ टीम को जीत मिली। वहीं दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई ने टीम को एक-एक बार हराया। यूपी की टीम 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
आज का मैच जीतने पर यूपी की स्थिति पॉइंट्स टेबल में मजबूत हो जाएगी। वहीं, हारने पर टीम की स्थिति कमजोर हो जाएगी। पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 4 अंकों के साथ गुजरात जायंट्स और 2 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यूपी से नीचे हैं।
मुंबई प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी
यूपी जहां प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जूझ रही है, वहीं मुंबई की टीम नॉकआउट स्टेज में जगह बना चुकी है। टीम ने 5 में से पांचों मुकाबले जीते, इसके बाद उनके पॉइंट्स टेबल में 10 अंक हैं। WPL के प्लेऑफ में 3 टीमें पहुंचेंगी, टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल और दूसरे-तीसरे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
ऐसे में मुंबई की टीम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहकर सीधे फाइनल खेलना चाहेगी। मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
मुंबई ने 8 विकेट से जीता था पिछला मुकाबला
दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले 10 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। पहले बैटिंग करते हुए यूपी ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 2 विकेट खोकर 17.3 ओवर में आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था। तब हरमनप्रीत कौर, नैटली सीवर ब्रंट, यस्तिका भाटिया और साइका इशाक ने बेहतरीन परफॉर्म किया था।
यहां देखें उस मैच का स्कोरकार्ड…
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच शुरुआत में बैटिंग के लिए अनुकुल थी, लेकिन अब यहां रन बनने मुश्किल हो गए हैं। 138 रन मैदान का औसत स्कोर है, बैटर्स के साथ यहां तेज गेंदबाजों का रोल अहम भी रहा है।
वेदर कंडीशन
मुंबई में शनिवार दोपहर का टेम्परेचर 30 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी।
यूपी ने अपने दोनों मैच चेज करते हुए जीते, वहीं मुंबई ने पांचों मुकाबले टॉस हारने के बाद जीते हैं। ऐसे में यूपी टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चाहेगी, वहीं मुंबई दोनों ही परिस्थितियों में खुद को मजबूत मान कर चल रही है।
पॉसिबल प्लेइंग-11
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हेरिस, ताहलिया मैक्ग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट, अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर, इजाबेल वॉन्ग, अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।
For more latest Sports News Click Here