- Hindi News
- Sports
- BOXING| IBA Women’s World Boxing Championships 2023, Nikhat Zareen Won Consecutive World Championship Gold Medal
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीत के बाद निखत ने अपनी खुशी का इजहार कुछ इस प्रकार किया।
भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने दिल्ली में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। वे ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं। उनसे पहले मैरीकॉम यह कारनामा कर चुकी हैं। यह इस चैंपियनशिप में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। निखत से पहले स्वीटी और नीतू ने गोल्ड जीते हैं। थोड़ी ही देर में 75 किग्रा कैटेगरी में लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला भी शुरू होने वाला है।
50 किग्रा वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी 26 साल की निखत ने वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन गुयेन थी ताम को 5-0 से हराया।
निखत को विजेता घोषित करती रेफरी और खुशी जाहिर करतीं निखत जरीन।
जीत के बाद बोलीं निखत- आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी ‘मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं, खासकर एक अलग वेट कैटेगरी में। इस टूर्नामेंट में आज का मुकाबला सबसे कठिन मुकाबला था और चूंकि यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच था, इसलिए मैं अपनी ऊर्जा का पूरी तरह से उपयोग करना चाहती थी और सब कुछ रिंग में छोड़ देना चाहती थी। यह बाउट का एक रोलर कोस्टर था, जिसमें हम दोनों को चेतावनी के साथ-साथ 8 काउंट भी मिले और यह बहुत करीबी मैच था। अंतिम राउंड में मेरी रणनीति थी कि मैं पूरी ताकत से आक्रमण करूं और जब विजेता के रूप में मेरा हाथ उठा, तो मुझे बेहद खुशी हुई। यह पदक मेरे देश और उन सभी के लिए है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा समर्थन और हमारी हौसला अफजाई की है। सभी भारतीयों से यही कहना चाहूंगीं कि आप मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहो और मैं ऐसे ही देश का नाम ऊंचा करती रहूंगी।’
अब देखिए मैच रिपोर्ट…
कांटे का रहा मुकाबला, तेज फुटवर्क से बचाव किया
डिफेंडिंग चैंपियन निखत ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पर शुरुआत से ही सटीक मुक्के बरसाए। उन्होंने वियतनामी बॉक्सर के हमलों को चकमा देने के लिए अपने तेज फुटवर्क का प्रयोग किया और पहली बाउट में दबदबा कायम रखा। तेलंगाना की इस मुक्केबाज निखत ने पहला राउंड 5-0 जीता।
दूसरे राउंड में गुयेन ने शानदार वापसी की और बाउट को 3-2 से जीतकर मुकाबले को रोमांचक कर दिया। ऐसे में आखिरी राउंड में निखत ने संयम बनाए रखा और एक जबर्दस्त पंच जमाकर सभी जजों को प्रभावित किया। उन्होंने इस बाउट को भी एकतरफा अंदाज में जीता।
फाइनल मुकाबले में निखत ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पहली बाउट 5-0 से जीती।
एक दिन पहले नीतू और स्वीटी ने गोल्ड जीते थे
एक दिन पहले नीतू घंघस और स्वीटी बूरा ने भी गोल्ड जीते थे। स्वीटी ने 81 किग्रा वेट कैटेगरी में चीन की वॉन्ग ली को 4-3 से हराया। मैच खत्म होने के बाद उन्हें रिव्यू का नतीजा आने तक नतीजे के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन स्वीटी अंत में विजेता रहीं और भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
उनसे पहले हरियाणा की बॉक्सर नीतू ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराया। नीतू ने लुत्से खान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर फाइनल एकतरफा अंदाज में ही जीत लिया।
भारत ने जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में 13वां गोल्ड
निखत के गोल्ड के बाद भारत के वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल गोल्ड मेडल की संख्या 13 हो गई है। निखत से पहले नीतू और स्वीटी ने गोल्ड जीता था। छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) ने यह कारनामा किया है। नीतू के मेडल के बाद वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में भारत के पास अब कुल 12 गोल्ड मेडल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एमसी मैरीकॉम के छह हैं।
For more latest Sports News Click Here