जयपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में बुधवार रात को हुए मुकाबलें में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 10 रन से हराया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राहुल को मैच में दो जीवनदान मिले, आथिया शेट्टी राहुल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची। वहीं, बटलर सीजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स ने लगाया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
केएल राहुल को मिले दो जीवनदान
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पॉवरप्ले के दौरान 2 जीवनदान मिले। जायसवाल और होल्डर ने उनके कैच ड्रॉप किए। चौथे ओवर में बोल्ट बाॅलिंग कर रहे थे। पहली बॉल पर बोल्ट ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। इसे राहुल ने उठाते हुए एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला। वहां यशस्वी जायसवाल मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया।
दूसरा जीवनदान भी राहुल को बोल्ट के ओवर में ही मिला। पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ट ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ बॉल फेंकी। राहुल ने शॉट मिसटाइम किया और मिड ऑफ पर शॉट खेला। होल्डर ने दौड़ते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथों से छिटक गई।
जायसवाल ने चौथे ओवर में कैच किया।
पहले होल्डर ने कैच किया, फिर 11वें ओवर में सैमसन का विकेट लिया।
बटलर ने लगाया सिजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स
युद्धवीर सिंह ने मैच का पांचवा ओवर किया। पांचवे ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने डीप मिड विकेट की ओर शॉट खेला और 112 मीटर का छक्का लगा दिया। यह सीजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स था। पहले नंबर पर फाफ डु प्लेसिस है। उन्होंने 115 मीटर का सिक्स लगाया था।
जोस बटलर ने 40 रन की पारी खेली।
अथिया शेट्टी राहुल को चीयर करने पहुंची
अथिया शेट्टी हस्बैंड और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को चीयर करने जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंची। राहुल के सिक्स लगाने पर आथिया क्लैप कर अपने हस्बैंड को चीयर किया।
अथिया मैच देखने जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंची।
आवेश खान के अंगूठे पर पर लगी चोट
लखनऊ के खिलाड़ी आवेश खान के अंगूठे पर चोट लग गई। स्टोइनिस के 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर जायसवाल ने शॉट थर्ड मैन पर शॉट खेला और आवेश ने उनका कैच लपक लिया। कैच लपकने के बाद आवेश के अंगूठे पर चोट आ गई।
आवेश के अंगूठे की चोट गंभीर नहीं थी। उन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की।
CM गहलोत मैच देखने पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे। गेहलोत ने दोनों पारियों का खेल देखा।
राजस्थान के CM ने SMS स्टेडियम में मैच देखा।
मैच से जुड़े अन्य फोटोज देखें…
मैच जीतने के बाद खुशी मनाते लखनऊ के प्लेयर्स।
राजस्थान के फैंस SMS स्टेडियम पहुंचे।
For more latest Sports News Click Here