कतर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फुटबॉल वर्ल्ड कप जीत के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने कहा कि वो रिटायर नहीं होंगे। फाइनल से पहले अर्जेंटीना ने बताया था कि वर्ल्ड कप के बाद मेसी इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट ले लेंगे।
Goal.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के बाद मेसी ने कहा कि वह अर्जेंटीना की टीम से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं। वो चाहते हैं कि अब चैंपियन की तरह नेशनल टीम से खेलें। उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें अहसास हो रहा था कि टूर्नामेंट जीतने वाले हैं।
मेसी ने अपने भावुक पोस्ट में कहा,’ मैंने सपना था कि देश के लिए वर्ल्ड कप जीतूं। यह हमने कर दिखाया। इसके लिए मैं परिवार, सपोर्ट करने वाले फैंस और साथियों का धन्यवाद करता हूं।’
मेसी ने कतर में पांचवीं बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया।
36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन
अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई। अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना।
1986 में डियागो मैराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता था। इस टूर्नामेंट में मैराडोना ने 5 गोल किए थे और 5 असिस्ट किए थे। इसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने मशहूर गोल हैंड ऑफ गॉड किया था। गेंद मैराडोना के हाथ से लगकर गोल में गई थी और रेफरी इसे देख नहीं पाए थे।
2006 में पहली बार वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना टीम के हिस्सा थे मेसी
मेसी 2006 से वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं। मेसी 2006 से वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में 26 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 13 गोल करने में सफल हुए हैं। जिसमें 12 फील्ड गोल है, जबकि 4 गोल पेनाल्टी से की है। उन्होंने 2006 में अर्जेंटीना के लिए एक गोल किया। जबकि 2010 में अपने दूसरे वर्ल्ड कप में वह एक भी गोल करने में सफल नहीं हुए थे। वहीं 2014 में उन्होंने 4 गोल किया था। 2018 में उन्होंने 1 गोल किया। जबकि अपने पांचवें वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने देश अर्जेंटीना के लिए 7 गोल किए।
सेमीफाइनल के बाद मेसी ने कहा था कि अगला वर्ल्ड कप में काफी समय
अर्जेँटीना के फाइनल पहुंचने के बाद मेसी ने कहा था कि अगला वर्ल्ड कप होने में काफी समय है। ऐसे में यह वर्ल्ड कप अर्जेंटीना के लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि वर्ल्ड कप के बाद वह रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे।
वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना को मिले 348 करोड़ रुपए
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर ट्रॉफी जीत ली। चैंपियन टीम को 348 करोड़ रुपए (42 मिलियन डॉलर) की प्राइज मनी मिली। फाइनल हार कर रनर-अप रहे फ्रांस को भी 248 करोड़ रुपए मिले। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 32 टीमों में कुल 1346 करोड़ रुपए बांटे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
36 साल बाद अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन:
लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया। तय 90 मिनट तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थी। एक्स्ट्रा टाइम के बाद मुकाबला 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। फाइनल में मेसी ने दो गोल किए। वहीं, फ्रांस के लिए किलियन एमबाप्पे ने हैट्रिक जमाई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
For more latest Sports News Click Here