- Hindi News
- Sports
- Argentina Vs Croatia World Cup Semifinal Match Results Update | FIFA WC
लुसैलएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फुटबॉल वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। मंगलवार को क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी। क्रोएशिया ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2018 वर्ल्ड कप में क्रोएशिया ने फ्रांस के खिलाफ फाइनल खेला था।
दूसरी ओर अर्जेंटीना सऊदी अरब के खिलाफ अपने पहले मैच में हारने के बाद टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी। अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हराया। वहीं, क्रोएशिया ने वर्ल्ड कप के दावेदार ब्राजील को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया।
दोनों टीमों का हेड टु हेड
दोनों टीमें आपस में आखिरी बार 2018 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। इसमें क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था। इसके अलावा दोनों के बीच 4 और मुकाबले हुए है। दोनों टीमों के बीच 1994 में पहली बार फ्रेंडली मुकाबला हुआ था। यह ड्रॉ था। इसके बाद 1998 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना 1-0 से जीता और फिर 2006 में हुए फ्रेंडली मैच में क्रोएशिया 3-2 से जीता। 2014 के फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना 2-1 से जीता।
क्रोएशिया को पसंद है ड्राॅ खेलना
क्रोएशिया का इस वर्ल्ड कप में सफर रोमांचक रहा है। टीम के ग्रुप स्टेज में एक मैच जीता और 2 ड्रॉ खेले। इसके बाद राउंड ऑफ 16 में मोड्रिच की टीम ने जापान के खिलाफ 1-1 से ड्राॅ खेला और फिर पेनल्टी शूटआउट में जीता। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील के साथ रोमांचक ड्रॉ खेला और पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। क्रोएशिया ने इस वर्ल्ड कप में अपने 5 मुकाबलों में से 4 ड्रॉ खेले और डिफेंसिव एप्रोच रखी।
अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया को डिफेंस मजबूत रखना होगा। मिडफील्ड में मेसी गैप में पास निकालने की काबिलियत रखते है, जोकि अक्सर गोल का होने की वजह बनती है। टीम के गोलकीपर लिवाकोविक सेव करने में माहिर है। अगर मैच पेनल्टी तक गया तो वह अहम भूमिका निभाएंगे।
अर्जेंटीना का डिफेंस कमजोर
अर्जेंटीना का इस वर्ल्ड कप में सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। पहले मैच में अर्जेंटीना ने सऊदी अरब के खिलाफ हार के बाद शानदार कमबैक किया और अपने सभी मैच जीते। राउंड ऑफ 16 में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ टीम मैच जीत गई, लेकिन आखिरी मिनट में उन्होंने गोल खाया। अर्जेंटीना को प्रेशर में गोल न खाने की कोशिश करनी होगी। इसके साथ ही टीम को अटैक में क्रिएटिविटी और पास सिलेक्शन बेहतर करना होगा। अगर क्रोएशिया पेनल्टी तक मैच को लेकर जाती है तो अर्जेंटीना के लिए जीतना मुश्किल होगा।
दोनों टीमों का संभावित स्टार्टिंग लाइनअप
अर्जेंटीना (3-5-2): एमिलियो मार्टिनेज, सर्जियो रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, लिजांडरो मार्टिनेज, मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, मैक एलिस्टर, मार्कस अकूना, लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज।
क्रोएशिया (3-4-3): लिवाकोविच (गोलकीपर), जुरानोविक, डेंजेन लॉवरेन, ग्वर्डिओल, सोसा, कोवासिच, ब्रोजोविक, लुका मोड्रिच, क्रेमरिच, पेटकोविक और इवान पेरिसिच।
खेल से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
14 दिसंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट की सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज के पहले मुकाबले की प्रीव्यू स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें।
For more latest Sports News Click Here