- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup 2022 Super 12 Teams Group Wise Details; India Pakistan South Africa | Cricket NEws
स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच खत्म हो गए हैं। श्रीलंका, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाइ कर लिया है। इस राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। भारत सहित तमाम टीमों के मुकाबले कब, किस दिन और कितने बजे होंगे यह सबकुछ इस स्टोरी में जानेंगे। साथ ही सुपर-12 की सभी टीमों का स्क्वॉड भी देखेंगे…
सबसे पहले देख लेते हैं सुपर-12 के किस ग्रुप में कौन सी टीम है
भारत के मैच कब और कितने बजे से होंगे वो नीचे फोटो में देख सकते हैं…
क्वालिफायर के आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। जिम्बाब्वे की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर सुपर-12 में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुंसे ने बनाए। उन्होंने 51 बॉल का सामना किया और 54 रन की पारी खेली। वहीं, कैलम मैकलियोड ने 26 बॉल पर 25 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तेंडई चाटारा और रिचर्ड नगारवा ने लिए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 18.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रेग एर्विन ने बनाए। उन्होंने 54 बॉल में 58 रन की पारी खेली। वहीं, सिकंदर रजा के बल्ले से 23 बॉल में 40 रन निकले।
अब सुपर-12 के ग्रुप-1 में कौन-कौन सी टीमें हैं जान लेते हैं…
ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है
इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है
न्यूजीलैंड पिछले टी-20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीम है
अफगानिस्तान की टीम सीधे सुपर-12 का मैच खेलने उतरेगी
श्रीलंका की टीम नीदरलैंड को 16 रन से हराकर सुपर-12 में पहुंची है
आयरलैंड की टीम ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर सुपर-12 में पहुंची
अब ग्रुप-2 की टीमों में कौन-कौन सी टीमें हैं जान लेते हैं…
भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा के रूप में नए कप्तान के साथ उतर रही है
जिम्बाब्वे स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 में पहुंची है
नीदरलैंड स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में सुपर-12 में खेलेगी
साउथ अफ्रीका सुपर-12 में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ है
बांग्लादेश सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में है
पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी
For more latest Sports News Click Here